World Telecommunication Day 2024: क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस, जानें महत्व, इतिहास और थीम
World Telecommunication Day 2024 History, Significance, Theme, Quotes In Hindi: आज यानी 17 मई 2024 को दुनियाभर में विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जा (World Telecommunication Day 2024) रहा है। इस दिन का उद्देश्य अल्प विकसित देशों को सूचना व संचार की तकनीक से सशक्त बनाना है। इस दिन 1865 में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन की स्थापना की गई थी। यहां आप वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डेट 2024 का महत्वस, इतिहास, थीम और कोट्स जान सकते हैं।
World Telecommunication Day 2024: क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे
World Telecommunication Day 2024 History, Significance, Theme, Quotes In Hindi: पृथ्वी पर जीवन जीने के लिए संचार का विशेष महत्व है। आज स्मार्टफोन का (World Telecommunication Day) जमाना है। बच्चों से लेकर बड़ों तक आपको लगभग सभी के हाथो में मोबाइल फोन (World Telecommunication Day 2024 Theme) दिख जाएगा। पहले लोग बात करने के लिए चिट्ठी का प्रयोग किया करते थे, लेकिन स्मार्टफोन ने इसे सरल व सुगम बना दिया है। इतना ही नहीं अपने विचार व मत को लोगों तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग संचार के माध्यम हैं।
इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष 17 मई को अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार दिवस मनाया (World Telecommunication Day History) जाता है। इस दिन 1865 में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) की स्थापना की गई थी। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 17 मई को वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य अल्प विकसित देशों को सूचना व संचार की तकनीकों के जरिए सशक्त (World Telecommunication Day Quotes) करना है। यहां आप वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डेट का इतिहास, महत्व व थीम जान सकते हैं।
World Telecommunication Day Significance: वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे का महत्वबता दें विश्व दूरसंचार दिवस का लक्ष्य इंटरनेट व अन्य सूचना और संचार के माध्यमों से समाज को परिचित करवाना है। अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ के अनुसार नई तकनीक दुनिया के सबसे गंभीर मुद्दों जलवायु परिवर्तन, भूख और गरीबी को खत्म करने में मददगार साबित हो सकती है। वहीं डिजिलटल टेक्नोलॉजी साल 2030 तक संयुक्त राष्ट्र के विकास लक्ष्यों की 70 प्रतिशत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में मदद कर सकती है।
World Telecommunication Day 2024 Theme: विश्व दूरसंचार दिवस 2024 की थीमविश्व दूरसंचार दिवस 2024 की थीम सतत विकास के लिए डिजिटल नवाचार (Digital Innovation For Sustainable Development) है। बीते वर्ष वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे की थीम अल्प विकसित देशों को सशक्त बनाना था।
World Telecommunication Day Quotes: वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे कोट्स- एक कुशल दूरसंचार नेटवर्क वह नींव है जिस पर सूचना समाज का निर्माण होता है।
- दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है।
- संचार व्यक्तिगत और व्यावसायिक सफलताओं की कुंजी है।
World Telecommunication Day History: वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे का इतिहासविश्व दूरसंचार दिवस के इतिहास पर नजर डालें तो साल 1969 में पहली बार वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन डे मनाया गया था। वहीं 17 मई 1865 को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) का गठन हुआ ता। हालांकि साल 1932 में इसका नाम अंतर्राष्ट्रीय संघ कर दिया गया। वहीं मार्च 2006 में यूएनजीए यानी संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 17 मई को विश्व सूचना समाज दिवस मनाने की घोषणा की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
गणतंत्र दिवस पर भाषण, 76th Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस अंदाज में दें दमदार भाषण, गूंज उठेगा सभागार
Republic Day 26 January Speech, Bhashan, Poem 2025 LIVE: गणतंत्र दिवस पर पढ़ें ये देशभक्ति भाषण, लगेंगे भारत माता की जय के नारे
JEE Main Exam 2025: बिग अपडेट! प्रयागराज में नहीं होगी जेईई मेन परीक्षा, इस शहर में जाकर देना होगा एग्जाम
Republic Day 26 January Speech, Poem 2025: इस कविता से करें गणतंत्र दिवस के भाषण की शुरुआत, लगेंगे भारत माता की जय के नारे
BPSC 70th Prelims Result 2024 (OUT): इंतजार खत्म! जारी हुआ बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited