World's Largest Cricket Stadium: भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, क्या आप जानते हैं उसका नाम
World's Largest Cricket Stadium: आज भारत खेल के क्षेत्र के में भी नंबर वन है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की ऐसी चीजें गिनाईं जो भारत में हैं। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि दुनिया की कई बड़ी क्रिकेट स्पर्धा भारत में हो रही हैं, क्योंकि यहां वर्ल्ड क्लास स्टेडियम हैं। आज दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में है।
World's Largest Cricket Stadium
World Largest Cricket Stadium is in India: पूरी दुनिया इस समय क्रिकेट विश्वकप का आनंद ले रही है। इस बीच ये जानना जरूरी है कि भारत खेल सुविधाओं के मामले में आज कहां है। बता दें कि आज भारत खेल के क्षेत्र के में भी नंबर वन है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया की ऐसी चीजें गिनाईं जो भारत में हैं। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने बताया कि दुनिया की कई बड़ी क्रिकेट स्पर्धा भारत में हो रही हैं, क्योंकि यहां वर्ल्ड क्लास स्टेडियम हैं। आज दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम भारत में है। उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में रूंग्राडो मई डे स्टेडियम को पीछे छोड़ इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1,32,000 के आसपास है। इस सवाल का जवाब यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भी पूछा जा चुका है।
दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
इसमें कोई शक नहीं आज भारत में विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं मिल रही हैं। दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम आज भारत में है। अहमदाबाद के मोटेरा में बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है। इसमें 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसका निर्माण 2022 में पूरा किया गया था। इसको बनाने में तकरीबन 800 करोड़ रुपये का खर्च आया है। स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद दर्शकों को एक्शन का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा। यहां बैठकर आप क्रिकेट का हर एक एंगल बेहद अच्छे से देख सकते हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा पार्किंग क्षेत्र बनाया है, यहां 3000 कार और 10,000 दोपहिया वाहन आराम से खड़ा कर सकते हैं।
भारत में कुल कितने स्टेडियम
अगर क्रिकेट स्टेडियम की संख्या की बात करे तो भारत में दुनिया के सबसे अधिक क्रिकेट के स्टेडियम है। संख्या के आधार पर देखें तो भारत में 53 क्रिकेट स्टेडियम हैं। कोलकाता का ईडन गार्डन्स 66 हजार की दर्शक क्षमता के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है। रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम 65 हजार की क्षमता के साथ तीसरे नंबर पर है। लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम बेहद खूबसूरत स्टेडियम है जिसकी क्षमता 50 हजार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान में 31 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा
Ghaziabad School Closed: भारी वर्षा की आशंका, गाजियाबाद में 28, 29 व 30 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के निधन के चलते सात दिवसीय शोक की हुई घोषणा, जानें स्कूल बंद या खुले
JKBOSE Date Sheet 2025: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने सॉफ्ट जोन क्षेत्रों के लिए जारी की डेटशीट, देखें शिड्यूल
CBSE Single Girl Child Scholarship: बढ़ा दी गई सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप आवेदन की अंतिम तिथि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited