12 मार्च को होगा स्टॉक मार्केट एजुकेशन कॉन्क्लेव, वित्तीय शिक्षा के प्रसार पर रहेगा जोर, पुष्कर राज ठाकुर देंगे मंत्र

Stock Market Education Conclave: विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार शिक्षा सम्मेलन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होने जा रहा है। स्टॉक मार्केट एजुकेशन कॉन्क्लेव में 6000 से अधिक लाइव प्रतिभागी और 40 से अधिक प्रभावशाली शिक्षक शामिल होंगे।

12 मार्च को होगा स्टॉक मार्केट एजुकेशन कॉन्क्लेव, वित्तीय शिक्षा के प्रसार पर रहेगा जोर, पुष्कर राज ठाकुर देंगे मंत्र

Stock Market Education Conclave: भारत के इतिहास में पहली बार विश्व का सबसे बड़ा शेयर बाजार शिक्षा सम्मेलन दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में होने जा रहा है। 12 मार्च को होने वाले इस आयोजन का उद्देश्य बड़े स्तर पर युवाओं को स्टॉक मार्केट के प्रति जागरूक करने और कॉमशिर्यल व फाइनेंशियल एजुकेशन का प्रसार करना है। स्टॉक मार्केट की जानकारी से युवा रोजगार के नए अवसर तलाश सकेंगे। युवा आत्मनिर्भर हों और वाणिज्यिक व वित्तीय शिक्षा की बारीकियों को समझें, यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

शेयर बाजार को समझना इतना मुश्किल नहीं है जिनता कि ये दूर से नजर आता है। यह एक असीमित संभावनाओं वाला क्षेत्र है। शेयर मार्केट (Share Market), स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange), स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker), निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) जैसे शब्दों की बारीकी समझ गए तो कम समय में ज्यादा पैसे कमाना आसान हो जाता है। लोग अक्सर स्टॉक एक्सचेंज में पैसे निवेश करते हैं लेकिन बेहतर मुनाफा कैसे कमाया जाए इसके लिए इस क्षेत्र का ज्ञान जरूरी है।

स्टॉक मार्केट एजुकेशन कॉन्क्लेव में 6000 से अधिक लाइव प्रतिभागी और 40 से अधिक प्रभावशाली शिक्षक शामिल होंगे। यह आयोजन शेयर बाजार में रुचि लेने वाले नए युवाओं से लेकर लंबे समय से सक्रिय व्यक्ति और इस क्षेत्र में विकास की तलाश करने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर है।

स्टॉक मार्केट एजुकेशन कॉन्क्लेव के प्रभारी वित्त शिक्षक, बिजनेस कोच और उद्यमी पुष्कर राज ठाकुर (Pushkar Raj Thakur) ने मीडिया को बताया कि इस आयोजन में स्टॉक मार्केट के विशेषज्ञों और शिक्षकों की उपस्थिति रहेगी। यहां नेटवर्किंग और वित्तीय कौशल बढ़ाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना है। पुष्कर राज ठाकुर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स 2022 में दर्ज है। सोशल मीडिया ग्रोथ कान्क्लैव 2022 में 3 हज़ार लोगों को सोशल मीडिया ग्रोथ पर लेक्चर देकर उनका नाम इसमें दर्ज हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited