XAT 2025 Registration: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कब और कैसे करें, जानें कब है परीक्षा

XAT 2025 Registration Date: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। हालांकि अभी लिंक एक्टिव नहीं है, कुछ देर में हो जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की आधिकारिक साइट xatonline.in पर जाकर ऑनलाइन ​रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन

XAT 2025 Registration Date in Hindi: XLRI-जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट, XAT 2025 के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। हालांकि अभी लिंक एक्टिव नहीं है, कुछ देर में हो जाएगा। जो छात्र लंबे से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे थे, वे यहां से पात्रता और अन्य विवरण देख सकते हैं। XAT 2025 Registration Form को xatonline.in पर ऑनलाइन जमा करना होगा। जानें कब है परीक्षा व कब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

XAT 2025 Exam Date, कब है परीक्षा

XAT 2025 Exam का आयोजन 5 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। XAT Score का उपयोग 160 से अधिक संस्थान अपने प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जा सकता है।

XAT 2025 Registration Eligibility, कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में तीन वर्षीय स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त करनी चाहिए। स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र भी XAT के लिए आवेदन कर सकते हैं।

End Of Feed