Education News: योगी सरकार की अनूठी पहल, गूंज रही परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति की कविताएं
Education News Today: योगी सरकार की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है।
योगी सरकार की अनूठी पहल (image - canva)
Education News Today: योगी सरकार की अनूठी पहल के तहत प्रदेश के 1.33 लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों में 1.40 करोड़ से अधिक बच्चों के बीच देशभक्ति की कविताओं की गूंज सुनाई दे रही है। छात्रों में रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कविता पाठ प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। विद्यालय से लेकर राज्य स्तर तक हो रही प्रस्तुतियों में श्रेष्ठता के आधार पर चयनित 10-10 छात्रों को जिला स्तर और राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों में रचनात्मकता, तर्क क्षमता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से योगी सरकार ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है। चयन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया होगा पारदर्शी
योगी सरकार ने प्रतियोगिता की चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित हो रहे देशभक्ति गीतों और काव्यपाठों में भाग लेने वाले छात्रों की प्रस्तुतियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को दिए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी की वीडियो रिकॉर्डिंग खंड शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी। इसके बाद इन रिकॉर्डिंग्स की समीक्षा कर ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी का चयन किया जाएगा। चयनित रिकॉर्डिंग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) को भेजी जाएगी।
योगी सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार, डायट प्राचार्य के निर्देशन में बनी तीन सदस्यीय समिति इन वीडियो रिकॉर्डिंग्स का मूल्यांकन करेगी। प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर उनकी जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजी जाएगी। इसके बाद राज्य स्तर पर विशेषज्ञों द्वारा इन वीडियो का मूल्यांकन कर 10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा, जिन्हें राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्देश्य
कविता पाठ के चयन के लिए योगी सरकार ने विषय की प्रासंगिकता, प्रस्तुति, भाषा की शुद्धता, मौलिकता और वीडियो की गुणवत्ता जैसे मापदंड तय किए हैं। कविता पाठ की वीडियो रिकॉर्डिंग अधिकतम 2-3 मिनट की होगी और उसकी आवाज की स्पष्टता भी अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उनमें राष्ट्रीय भावना जागृत करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन और पुरस्कार वितरण के लिए 3,52,500 रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। राज्य स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 5,000, 4,000 और 3,000 रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को क्रमशः 2,100, 1,500 और 1,100 रुपये की धनराशि और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से यह पहल शुरू की गई है। यह बच्चों को अपनी छुपी हुई प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करेगी। साथ ही यह उन्हें राष्ट्रभक्ति और रचनात्मक सोच के प्रति प्रेरित करेगी। समग्र शिक्षा अभियान के तहत योगी सरकार बच्चों के बीच रचनात्मकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। यह पुरस्कार और प्रमाण पत्र बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदान किए जाएंगे।
(IANS इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आयु सीमा क्राइटेरिया में हुआ बदलाव, वैकेंसी भी बढ़ी
HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, चेक करें नई डेटशीट
UP School Closed News Today: यूपी के इतने जिलों में 25 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, देखें लेटेस्ट अपडेट
RSOS Result 2024 Out : घोषित हुए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा के परिणाम, 10वीं का 43% तो 12वीं का 44% गया रिजल्ट
JKBOSE Class 10th 12th Date Sheet: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ने जारी की 10वीं 12वीं परीक्षा की डेट शीट, तुरंत करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited