Education News Today: तैयार हो गया योगी सरकार का सोशल ऑडिट एक्शन प्लान, परिषदीय विद्यालयों में आएगी पारदर्शिता और गुणवत्ता

Education News Today: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सोशल ऑडिट का एक व्यापक और ठोस एक्शन प्लान लागू किया है। इसके अंतर्गत प्रदेश के सभी विद्यालयों का होगी सोशल ऑडिट, जानें इससे क्या होगा फायदा

क्या है योगी सरकार का सोशल ऑडिट एक्शन प्लान (image - canva)

Education News Today In Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सोशल ऑडिट का एक व्यापक और ठोस एक्शन प्लान लागू किया है। इसके अंतर्गत अगले पांच वर्षों में प्रदेश के एक लाख 33 हजार से अधिक विद्यालयों का सोशल ऑडिट पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

जानकारी के मुताबिक, इस कार्य में छात्रों के अभिभावकों, समाज और सभी हितधारकों को शामिल किया जाएगा और उपलब्ध संसाधनों तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में पता किया जाएगा।

पहले चरण की पूरी हुई तैयारी

End Of Feed