Young Bharat Olympiad: ‘यंग भारत ओलंपियाड’ की यूपी में शुरुआत, छात्रों को मिलेंगे 25,000 से ज़्यादा के फ्री कोर्सेज

Young Bharat Olympiad starts in UP: बिजनौर ज़िले में यंग भारत ओलंपियाड (YBO) का शुभारंभ हुआ। यंग भारत ओलंपियाड (YBO) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जो छात्रों में शैक्षिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

Young Bharat Olympiad

Young Bharat Olympiad

Young Bharat Olympiad: यूपी के बिजनौर ज़िले में यंग भारत ओलंपियाड (YBO) का शुभारंभ हुआ। यंग भारत ओलंपियाड (YBO) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जो छात्रों में शैक्षिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। यह ओलंपियाड विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें पुरस्कृत करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। YBO छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का मौका देता है, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। इस ओलंपियाड के माध्यम से छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अनुभव करते हैं, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

Also Read: कितने पढ़े लिखे हैं 'जेठालाल', जानें तारक मेहता सीरियल में कौन सबसे ज्यादा एजुकेटेड

इस YBO में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनकी मेहनत और प्रयास को पहचान मिलेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, सीडीओ पूर्ण बोरा, RWA के संस्थापक एवं सीईओ अंकित भाटी और SkillingYou के संस्थापक प्रवीण कुमार राजभर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिक्षा से जुड़े ज़िले के अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, और प्राइवेट विद्यालयों के प्रमुख ने भी हिस्सा लिया।

Young Bharat Olympiad: किस क्लास के लिए है आयोजन

यह ओलंपियाड कक्षा 6 से लेकर 12 के छात्रों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जहां छात्रों को तीन समूहों में विभाजित किया गया है: कक्षा 6-8 (ग्रुप A), कक्षा 9-10 (ग्रुप B), और कक्षा 11-12 (ग्रुप C)। इस प्रतियोगिता को दो चरणों में आयोजित किया जाता है। पहला चरण SkillingYou के मोबाइल ऐप पर होगा, जहां छात्र ऑनलाइन परीक्षा में भाग लेंगे। इस परीक्षा में गणित और तर्कशक्ति (रिजनिंग) के 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 1 घंटा होगा। दूसरे चरण में पहले चरण से 1000 शीर्ष छात्रों को चुना जाएगा और लिखित परीक्षा के माध्यम से शीर्ष छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Young Bharat Olympiad: पिछली बार कितने छात्र

ग़ौरतलब है कि चौथे मैथ्स ओलंपियाड में बिजनौर से क़रीब 11,000 छात्रों ने भाग लिया था, जहां शीर्ष 25 छात्रों को बहुत से गिफ्ट्स, मेडल्स और सर्टिफिकेट दिए गए थे, साथ ही हर प्रतिभागी को SkillingYou के तरफ़ से 12,000 के फ्री कोर्सेज दिए गए थे। इस बार के यंग भारत ओलंपियाड में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को 25,000 रुपये से अधिक के कोर्सेज SkillingYou और रोजगार विद अंकित (RWA) की ओर से दिए जाएंगे, और विजेताओं को नकद पुरस्कारों के साथ-साथ ढेरों इनाम भी मिलेंगे।

इस मौके पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा, “यंग भारत ओलंपियाड छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जिससे वे अपनी शैक्षणिक क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।” इस अवसर पर, सीडीओ पूर्ण बोरा ने कहा, “यंग भारत ओलंपियाड छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। यह प्रतियोगिता उन्हें उनकी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें सुधारने का अवसर प्रदान करती है।”

RWA के संस्थापक अंकित भाटी ने कहा, “YBO एक ऐसा मंच है जो छात्रों को उनके भविष्य के लिए तैयार करता है और उन्हें वैश्विक प्रतिस्पर्धा में शामिल होने का अवसर देता है।” इस अवसर पर प्रवीण कुमार राजभर ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “YBO के माध्यम से हम छात्रों को उनकी शैक्षणिक और मानसिक क्षमता को पहचानने और उसे निखारने का मौका प्रदान कर रहे हैं। यह हमारे देश के भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” यंग भारत ओलंपियाड (YBO) के शुभारंभ के साथ, बिजनौर ज़िले के छात्रों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिला है। यह ओलंपियाड निश्चित रूप से छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited