Young Bharat Olympiad: ‘यंग भारत ओलंपियाड’ की यूपी में शुरुआत, छात्रों को मिलेंगे 25,000 से ज़्यादा के फ्री कोर्सेज

Young Bharat Olympiad starts in UP: बिजनौर ज़िले में यंग भारत ओलंपियाड (YBO) का शुभारंभ हुआ। यंग भारत ओलंपियाड (YBO) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जो छात्रों में शैक्षिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है।

Young Bharat Olympiad

Young Bharat Olympiad: यूपी के बिजनौर ज़िले में यंग भारत ओलंपियाड (YBO) का शुभारंभ हुआ। यंग भारत ओलंपियाड (YBO) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जो छात्रों में शैक्षिक और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है। यह ओलंपियाड विभिन्न विषयों में विद्यार्थियों की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें पुरस्कृत करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। YBO छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमताओं का प्रदर्शन करने का मौका देता है, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। इस ओलंपियाड के माध्यम से छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अनुभव करते हैं, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

इस YBO में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनकी मेहनत और प्रयास को पहचान मिलेगी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिजनौर के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, सीडीओ पूर्ण बोरा, RWA के संस्थापक एवं सीईओ अंकित भाटी और SkillingYou के संस्थापक प्रवीण कुमार राजभर ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिक्षा से जुड़े ज़िले के अधिकारियों, विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, और प्राइवेट विद्यालयों के प्रमुख ने भी हिस्सा लिया।

End Of Feed