Success Story in Hindi: भारत के सबसे युवा आईएएस अधिकारी अंसार शेख, मात्र 21 साल में बने थे IAS, बताया सफलता का मंत्र

Success Story in Hindi: अंसार शेख भारत के सबसे युवा आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 21 साल की उम्र में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की। उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2016 में अखिल भारतीय रैंक 361 हासिल की।

अंसार शेख आईएएस

अंसार शेख आईएएसSuccess Story in Hindi for Students: लक्ष्य के प्रति लगन हो तो कोई ऐसी मंजिल नहीं, जिसकी दहजील न पार की जा सके। हां, कुछ लोगों को दूसरों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है लेकिन यह लाजिमी है, क्योंकि हर इंसान का दिमाग एक जैसा नहीं होता है। सच्ची लगन की एक जबरदस्त मिसाल है अंसार शेख, जिन्होंने बेहतरीन प्लानिंग व स्टडी से आईएएस अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया, यहीं नहीं वे भारत के सबसे युवा आईएएस अधिकारी (Ansar Shaikh Age) भी हैं।

एडीएम के रूप में कार्यरत हैं आईएएस अंसार शेख - IAS Success Story in Hindi

IAS Officer Ansar Shaikh ने मराठी और राजनीति विज्ञान का चयन करके यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की। आईएएस शेख वर्तमान में पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एडीएम (Ansar Shaikh IAS Biography) के रूप में कार्यरत हैं। Ansar Shaikh के पिता का नाम यूनुस शेख अहमद है, जो महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में एक ऑटोरिक्शा चालक के रूप में काम करते हैं।

End Of Feed