Rajasthan 2nd Phase: राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 152 उम्मीदवार मैदान में, कांग्रेस में फूट

Rajasthan 2nd Phase: राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 लोकसभा क्षेत्रों के कुल 31 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं।

राजस्थान में दूसरे चरण के लिए 152 उम्मीदवार मैदान में

Rajasthan 2nd Phase: राजस्थान में दो चरणों में 25 लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव होने हैं। दूसरे चरण के लिए राजस्थान में 152 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। वहीं पहले फेज के लिए 114 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस में फूट भी देखने को मिली है।

राजस्थान में कुल कितने कैंडिडेट

राजस्थान के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 266 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि सोमवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 10 लोकसभा क्षेत्रों के कुल 31 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। इन 13 क्षेत्रों में पांच अप्रैल तक 191 अभ्यर्थियों ने नामांकन किए थे, जिसमें से आठ अभ्यर्थियों ने शनिवार को नाम वापस ले लिए।

End Of Feed