Goa Lok Sabha Election: गोवा में दो लोकसभा सीटों के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में, कांग्रेस और भाजपा के बीच लड़ाई

Goa Lok Sabha Election: उत्तरी गोवा से चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप शामिल हैं।

गोवा में तीसरे चरण में होगा मतदान

Goa Lok Sabha Election: गोवा में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कुल 16 उम्मीदवार में हैं। गोवा में लोकसभा की दो सीटें हैं, जहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला दिख रहा है। गोवा में एक सीट पर बीजेपी तो दूसरी सीट पर कांग्रेस की पकड़ रही है।

उत्तरी गोवा लोकसभा सीट

उत्तरी गोवा से चुनावी मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं मौजूदा सांसद श्रीपद नाइक और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाकांत खलप शामिल हैं। उत्तरी गोवा लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। यहां सत्ता विरोध लहर के सहारे इस बार कांग्रेस जीतने की कोशिश में लगी है।

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed