Naxal Surrender: 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Chhattisgarh naxal surrender: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आत्मसमर्पण से जुड़ी एक खबर सामने आई, जब छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 18 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया।

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आत्मसमर्पण से जुड़ी एक खबर सामने आई (फाइल फोटो)

Chhattisgarh naxal surrender news: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को तीन महिला नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि ये नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान 'लोन वर्राटू' (अपने घर/गांव वापस लौटो) से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सड़कें खोदने, सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए पेड़ गिराने तथा नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का आरोप है।

End Of Feed