180 रैलियां और रोड शो, यूपी-बंगाल-बिहार में झोंकी पूरी ताकत, पीएम मोदी ने दिया धुआंधार कैंपेन को अंजाम
अपने मैराथन चुनावी अभियान में वह देश के हर हिस्से में पहुंचे। इस दौरान उनका फोकस खास तौर पर चार राज्यों पर रहा। आधे से अधिक समय वह इन्हीं राज्यों में दौरा करते रहे।
पीएम मोदी की धुआंधार रैलियां
PM Modi Rallies And Road Show: मार्च 2024 से चल रहा लोकसभा चुनाव 2024 अब समाप्ति की ओर है। 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा और 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान प्रचंड गर्मी में भी सभी दलों ने मतदाताओँ को लुभाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकी। खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चुनाव प्रचार में खुद को पूरी तरह झोंक दिया। अब नरेंद्र मोदी 1 जून को ध्यान के लिए 30 मई की शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंच रहे हैं। मार्च में कन्याकुमारी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना मैराथन अभियान शुरू करने के बाद से वह दोबारा यहां जा रहे हैं।
करीब 180 रैलियां और रोड शो
प्रधानमंत्री ने इस चुनावी मौसम में 180 से अधिक चुनाव प्रचार अभियान में शामिल रहे। इनमें उनकी रैलियाँ और रोड शो शामिल थे। जिन 57 दिनों में उन्होंने प्रचार किया, उन्हें देखते हुए पीएम मोदी ने रोजाना तीन से अधिक कार्यक्रमों के हिसाब से 180 चुनाव अभियानों को पूरा किया। अपने मैराथन चुनावी अभियान में वह देश के हर हिस्से में पहुंचे। इस दौरान उनका फोकस खास तौर पर चार राज्यों पर रहा। आधे से अधिक समय वह इन्हीं राज्यों में दौरा करते रहे। प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक 31 रैलियां-रोड शो उत्तर प्रदेश में की जहां से लोकसभा में 80 सांसद पहुंचते हैं। खुद वह वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए ने 2019 में यूपी में 64 सीटें जीती थीं और बीजेपी यहां अपनी सीटें बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
दूसरा बड़ा फोकस बिहार पर रहा
दूसरा बड़ा फोकस राज्य बिहार था जहां पीएम ने 20 चुनावी कार्यक्रम किए। इसके बाद महाराष्ट्र में 19 और पश्चिम बंगाल में 18 कार्यक्रम हुए। पीएम ने 2019 से महाराष्ट्र में अपनी चुनावी रैलियां लगभग दोगुनी कर दीं। राज्य में भाजपा ने एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ मिलकर नया गठबंधन बनाया है। कोलकाता में एक बड़े रोड शो सहित पीएम मोदी ने बंगाल में 18 चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पश्चिम बंगाल में पीएम का बड़ा जोर रहा। भाजपा यहां पिछली बार जीती गई 18 सीटों से अपनी संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है। इस बीच, बिहार में जदयू फिर से एनडीए के पाले में आ गया। बिहार के पटना में पीएम का रोड शो खूब चर्चा में रहा क्योंकि इसमें भारी भीड़ देखी गई और नीतीश भी मोदी के साथ नजर आए थे। मुंबई में भी पीएम मोदी के रोड शो ने भारी भीड़ खींची।
दक्षिण भारत में कुल 35 रैलियां
पीएम मोदी ने इस बार दक्षिण भारत में पूरा जोर लगाया। भाजपा को लगता है कि इस बार वह अच्छी संख्या में सीटें जीतकर चौंका देगी। पीएम मोदी ने पांच दक्षिणी राज्यों में 35 चुनावी कार्यक्रम किए, जिनमें कर्नाटक और तेलंगाना में 11-11 कार्यक्रम और तमिलनाडु में सात कार्यक्रम शामिल हैं। साफ है कि उनका बड़ा फोकस तेलंगाना पर रहा जहां भाजपा को बीआरएस के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के संकेत मिलने लगे हैं, जो पिछले साल सत्ता से बाहर हो गई थी। बीजेपी को लगता है कि इस बार तेलंगाना में लड़ाई कांग्रेस के खिलाफ है।
ओडिशा में 10 चुनावी कार्यक्रम
वहीं, पीएम मोदी ने ओडिशा में 10 चुनावी कार्यक्रम किए। भाजपा यहां नवीन पटनायक की बीजेडी के साथ कड़ी टक्कर ले रही है। पीएम ने ओडिशा के पुरी में बड़ा रोड शो किया। मध्य प्रदेश में भी पीएम ने 10 चुनावी कार्यक्रम किए, जबकि झारखंड में सात कार्यक्रम किए। हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद भाजपा को यहां की जेएमएम सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा नजर आ रहा है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ने पांच और चार चुनाव कार्यक्रम किए।
गुजरात में 5, पंजाब में 4 रैलियां
अपने गृह राज्य गुजरात में प्रधानमंत्री ने पांच कार्यक्रम किए, जबकि पंजाब में प्रधानमंत्री ने चार रैलियां कीं, जिसमें 30 मई को होशियारपुर में इस चुनावी मौसम की उनकी आखिरी रैली भी शामिल है। हरियाणा में प्रधानमंत्री की तीन रैलियां हुईं। जबकि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की दो-दो रैलियां हुईं। उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी प्रधानमंत्री ने दो रैलियां की जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में एक रैली की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited