Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में EC ने अब तक जब्त किए 375 करोड़, सोना-चांदी से लेकर शराब तक शामिल

Karnataka Election 2023: ​कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम गया है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं जेडीएस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है।

karnataka election 2023, Election commission money

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती (फोटो-ECI)

तस्वीर साभार : PTI

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार सतर्क और सख्त दिख रहा है। चुनाव आयोग ने अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती की है। जिसमें नकदी, शराब, सोना, चांदी जैसी चीजें शामिल हैं।

कितनी की जब्ती

कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल जब्ती (375.6 करोड़ रुपये) में नकद (147 करोड़ रुपये), शराब (84 करोड़ रुपये), सोना और चांदी (97 करोड़ रुपये), मुफ्त उपहार (24 करोड़ रुपये) और मादक/ नशीले पदार्थ (24 करोड़ रुपये) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब्ती के संबंध में 2,896 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

थम गया चुनाव प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम गया है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं जेडीएस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है।

भाजपा के लिए पीएम मोदी सबसे बड़ा चेहरा

भाजपा का प्रचार अभियान मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डबल इंजन सरकार, राष्ट्रीय मुद्दों और कार्यक्रमों या केंद्र सरकार की उपलब्धियों के इर्द-गिर्द घूमता रहा। भाजपा ने कहा कि कर्नाटक में एक बार फिर उसकी सरकार बननी चाहिए ताकि वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ा सके। पार्टी और उसके नेताओं ने ओबीसी के तहत मुसलमानों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण खत्म करने के कर्नाटक सरकार के फैसले का बचाव करने की कोशिश की, और सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का नकारने के प्रयास भी किए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited