Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव में EC ने अब तक जब्त किए 375 करोड़, सोना-चांदी से लेकर शराब तक शामिल

Karnataka Election 2023: ​कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम गया है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं जेडीएस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती (फोटो-ECI)

Karnataka Election 2023: कर्नाटक चुनाव को लेकर चुनाव आयोग लगातार सतर्क और सख्त दिख रहा है। चुनाव आयोग ने अब तक 375 करोड़ रुपये की जब्ती की है। जिसमें नकदी, शराब, सोना, चांदी जैसी चीजें शामिल हैं।

कितनी की जब्ती

कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 375 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुल जब्ती (375.6 करोड़ रुपये) में नकद (147 करोड़ रुपये), शराब (84 करोड़ रुपये), सोना और चांदी (97 करोड़ रुपये), मुफ्त उपहार (24 करोड़ रुपये) और मादक/ नशीले पदार्थ (24 करोड़ रुपये) शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब्ती के संबंध में 2,896 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

थम गया चुनाव प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज थम गया है। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। इस बार के चुनाव में भाजपा सत्ता बरकरार रखने के लिए तो वहीं कांग्रेस उसे पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रही है। वहीं जेडीएस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में जुटी है।

End Of Feed