Maharashtra Election: 288 सीटों के लिए 4,140 उम्मीदवार मैदान में; 2019 की तुलना में 901 अधिक

Maharashtra Election:महाराष्ट्र में सबसे कम नंदुरबार की शहादा सीट पर सिर्फ तीन उम्मीदवार हैं, जबकि बीड की माजलगांव सीट पर 34 उम्मीदवार हैं। वहीं मुंबई की 36 सीटों पर 420 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का एक कार्यक्रम (फोटो- BJP)

Maharashtra Election: महाराष्ट्र में सोमवार को नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 4,140 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। आगामी चुनाव के लिए 4,140 उम्मीदवारों का आंकड़ा 2019 के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 3,239 उम्मीदवारों से 28 प्रतिशत अधिक है।महाराष्ट्र में वोटिंग 20 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

कहां है सबसे ज्यादा और सबसे कम उम्मीदवार

राज्य के मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी ने कहा कि हमें 288 सीटों के लिए 7,078 वैध नामांकन पत्र मिले। इनमें से 2,938 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है, जिससे 4,140 उम्मीदवार मैदान में हैं। नंदुरबार की शहादा सीट पर सिर्फ तीन उम्मीदवार हैं, जबकि बीड की माजलगांव सीट पर 34 उम्मीदवार हैं। अधिकारियों ने बताया कि मुंबई की 36 सीटों पर 420 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि पुणे जिले की 21 सीटों पर 303 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

End Of Feed