झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? जानें दोनों चरण का हिसाब-किताब

Jharkhand Chunav:क्या आप जानते हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुल कितने उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है? झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं पहले चरण की बात की जाए तो निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि पहले चरण में 743 प्रत्याशियों के नामांकन मंजूर कर लिए गए हैं।

(फाइल फोटो)

Jharkhand Assembly Elections 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सियासी उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सूबे में हो रहे चुनाव में दूसरे चरण के लिए कुल कितने उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है? झारखंड में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अंतिम दिन तक कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन?

दूसरे चरण के लिए कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने 38 सीट पर चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज जमा किए। इन सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को होगी, जबकि उम्मीदवार एक नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गमालियल हेम्ब्रम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ बरहेट विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हेम्ब्रम ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ना एक चुनौती है, लेकिन बरहेट के लोगों ने इस चुनौती को स्वीकार करने का फैसला किया है। निर्वाचन क्षेत्र के लोग अभी भी सड़क और पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’

End Of Feed