Maharashtra Nominated MLC: महाराष्ट्र में 7 नॉमिनेटेड एमएलसी लेंगे आज शपथ, सभी के नाम फाइनल; फायदे में BJP

Maharashtra Nominated MLC: महाराष्ट्र में नॉमिनेटेड एमएलसी का शपथ ग्रहण समारोह आज राजभवन में होगा। इस दौरान 7 नॉमिनेटेड एमएलसी शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा 7 एमएलसी के नाम फ़ाइनल

Maharashtra Nominated MLC: महाराष्ट्र में सात नॉमिनेटेड एमएलसी के नाम फाइनल हो गए हैं। इन सातों को राज्यपाल आज शपथ दिलाएंगे। इन सातों एमएलसी में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ है और उसके हिस्से में ज्यादा सीटें आईं हैं। इन सदस्यों के शपथ के खिलाफ उद्धव गुट हाईकोर्ट भी गया था। जहां से उसे झटका लगा है। हाईकोर्ट ने इनके शपथ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। हालांकि कोर्ट में उद्धव गुट की चुनौती देने वाली याचिका को मंजूर कर लिया है।

कौन-कौन बनेंगे एमएलसी

मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र बीजेपी, शिवसेना शिंदे और अजीत पवार एनसीपी में कोटा फाइनल हो गया है। बीजेपी के हिस्से में-3, शिवसेना शिंदे के हिस्से में- 2 और राष्ट्रवादी अजीत पवार के हिस्से में 2 सीट गई है। शिवसेना से मनीषा कायंदे, हेमंत पाटिल एमएलसी के तौर पर शपथ लेंगे, वहीं बीजेपी से चित्रा वाघ, विक्रांत पाटिल और बाबूसिंह महाराज शपथ लेंगे। एनसीपी से पंकज भुजबल और इदरीस नाइकवाड़ी का नाम फाइनल हुआ है।
End Of Feed