Telangana Election: चुनाव प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले पीएम मोदी ने हैदराबाद में रोड शो किया

Telangana Election: इस रोड शो के साथ ही मोदी ने तेलंगाना में अपने तीन दिवसीय चुनावी अभियान का समापन भी किया। इससे पहले, उन्होंने महबूबाबाद और करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। बाद में, प्रधानमंत्री ने शहर के अमीरपेट इलाके में एक गुरुद्वारे का भी दौरा किया।

modi road show

पीएम मोदी का हैदराबाद में रोड शो

तस्वीर साभार : IANS

Telangana Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान के तहत सोमवार शाम हैदराबाद में एक रोड शो किया। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए आरटीसी एक्स रोड्स से काचीगुडा तक दो किलोमीटर के मार्ग पर सैकड़ों लोग कतार में खड़े थे।

ये भी पढ़ें- Telangana Election: तेलंगाना में विज्ञापन छपाकर मुसीबत में फंसी सिद्धारमैया सरकार, चुनाव आयोग ने भेज दिया नोटिस

उत्साही भाजपा समर्थकों को मोदी पर पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा करते देखा गया, जो एक खुले वाहन में खड़े होकर भीड़ की ओर हाथ हिला रहे थे। भगवा टोपी पहने मोदी के साथ राज्य भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी और पार्टी सांसद के. लक्ष्मण भी थे। इस दौरान पीएम मोदी ने काचीगुडा चौराहे पर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

इस रोड शो के साथ ही मोदी ने तेलंगाना में अपने तीन दिवसीय चुनावी अभियान का समापन भी किया। इससे पहले, उन्होंने महबूबाबाद और करीमनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। बाद में, प्रधानमंत्री ने शहर के अमीरपेट इलाके में एक गुरुद्वारे का भी दौरा किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा के नेता भी थे।

भाजपा के कई राष्ट्रीय नेताओं ने सोमवार को अभियान में भाग लिया, रैलियों को संबोधित किया या रोड शो में भाग लिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जगतियाल में रोड शो किया और बोधन, बांसवाड़ा और जुक्कल में सभाओं को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हुजूराबाद, पेद्दापल्ली और मंचेरियल में सार्वजनिक बैठकों को संबोधित किया, जबकि असम के मुख्यमंत्री एचबी सरमा ने देवराकाद्रा, प्रकाल, मेडक और इब्राहिमपटनम में रैलियों को संबोधित किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited