PM Modi Roadshow Video: पीएम मोदी के बीकानेर में रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

pm modi bikaner road show: राजस्थान चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है इसे लेकर सारी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं पीएम मोदी भी राजस्थान के बीकानेर में रोड शो करने पहुंचे।

रोड शो के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे

pm modi in bikaner: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में 'रोड शो' किया।मोदी ने केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ खुले वाहन में रोड शो किया। सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ मोदी का स्वागत किया और मोदी ने हाथ हिलाते हुए अभिवादन स्वीकार किया।

यह रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ। रोड शो के रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। गौर हो कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

पीएम मोदी बोले-राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि उसके लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ नहीं है और वह दलितों के खिलाफ अत्याचार करने वालों को देखकर आंखों पर पट्टी बांध लेती है।मोदी ने सोमवार को पाली और उसके बाद पीलीबंगा में चुनावी रैली को संबोधित किया।

End Of Feed