गाय के गोबर में भी घोटाला, जीवन में पहली बार देखा, जशपुर में शाह ने CM बघेल पर कसा तंज

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की यह घोटालों की सरकार है। भूपेश बघेल ने शराब एवं कोयला में घोटाला किया। पीएम मोदी ने जो चावल भेजा, उन्होंने उसमें घोटाला किया। मैंने पहली बार अपने जीवन में गाय के गोबर में घोटाला करने वाले व्यक्ति को देखा। उन्होंने उसमें भी घोटाला कर दिया।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए चुनाव-प्रचार जोरों पर है। पार्टियों के दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। पूरी ताकत से प्रचार में जुटी भारतीय जनता पार्टी के नेता कांग्रेस पर हमला करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार को जशपुर में प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने बघेल सरकार को घोटालों की सरकार बताया। छत्तीसगढ़ में मतदान का पहला चरण 7 नवंबर को संपन्न हुआ। पहले चरण में विधानसभा की 20 सीटों पर मतदान हुआ। दूसरे चरण में 17 नवंबर को विधानसभा की 70 सीटों पर मतदान होगा और चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

गाय के गोबर में भी घोटाला कर दिया-शाह

शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी की यह घोटालों की सरकार है। भूपेश बघेल ने शराब एवं कोयला में घोटाला किया। पीएम मोदी ने जो चावल भेजा, उन्होंने उसमें घोटाला किया। मैंने पहली बार अपने जीवन में गाय के गोबर में घोटाला करने वाले व्यक्ति को देखा। उन्होंने उसमें भी घोटाला कर दिया। हाल ही में महादेव एप घोटाला सामने आया। चंद्रयान-3 जब चंद्रमा पर उतरा तो प्रधानमंत्री मोदी ने उस स्थान को 'शिवशक्ति' स्थान दिया और भगवान महादेव के प्रति श्रद्धा जताई।'

बघेल को राज्य में 'कका' कहा जाता है

उन्होंने राज्य सरकार पर चावल घोटाला और अन्य घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, 'यहां का बच्चा बच्चा कह रहा है 'सट्टे पे सट्टा कौन करा रहा, भूपेश कक्का'।' भूपेश बघेल को राज्य में 'कका' कहा जाता है। भाजपा नेता ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के दौरान देश के असुरक्षित हाथों में होने का आरोप लगाया और कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई।

End Of Feed