AAP का आरोप, उपराज्यपाल ने दिया मतदान में बाधा डालने का निर्देश; कह दी ये बड़ी बात

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले, एक्स पर एक पोस्ट में आतिशी ने लिखा कि जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को उन इलाकों में मतदान धीमा करने का आदेश दिया है, जहां पर बड़ी संख्या में इंडी गठबंधन के मतदाता हैं।

Delhi Lok Sabha Election 2024

उपराज्यपाल ने दिया मतदान में बाधा डालने का निर्देश- आतिशी

Delhi Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को उन इलाकों में मतदान में बाधा डालने का आदेश दिया है, जहां पर इंडी गठबंधन के समर्थक हैं।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले, एक्स पर एक पोस्ट में आतिशी ने लिखा कि जानकारी मिली है कि आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को उन इलाकों में मतदान धीमा करने का आदेश दिया है, जहां पर बड़ी संख्या में इंडी गठबंधन के मतदाता हैं, ताकि लोगों को वोट डालने में परेशानी हो। प्रशासन द्वारा भाजपा को जिताने का ऐसा कोई भी प्रयास अवैध, अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। और मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका संज्ञान लेगा और ऐसे किसी भी प्रयास को रोकेगा।

ये भी पढ़ें: आरा में अमित शाह ने लेफ्ट पर साधा निशाना, बोले- ये केवल समझते हैं बंदूक की भाषा

बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करते है- उपराज्यपाल

आतिशी की पोस्ट पर आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि यह चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग को दिल्ली में सुचारू मतदान सुनिश्चित करना चाहिए। बाद में इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि मैंने चुनाव की पूर्व संध्या पर एक मंत्री द्वारा संवैधानिक प्राधिकरण के खिलाफ इस अनुचित और झूठे बयान पर कड़ा रुख अपनाया है, जिसका आपने समर्थन किया है। वीके सक्सेना ने पोस्ट में आगे कहा कि यह अनुचितता अस्वीकार्य है और ये आम तौर पर बेतुके और मनगढ़ंत दावे मतदाताओं को गुमराह करके लोकतंत्र को खत्म करने की एक जानबूझकर की गई साजिश है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, शनिवार को सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। भाजपा ने 2014 और 2019 के आम चुनावों में सभी सात सीटें जीती थीं। चांदनी चौक में, भाजपा ने मौजूदा सांसद हर्षवर्धन की जगह पहली बार चुनाव लड़ रहे प्रवीण खंडेलवाल को कांग्रेस के जेपी अग्रवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है, जो लोकसभा की लड़ाई के अनुभवी हैं। उन्होंने 10 बार संसदीय चुनाव लड़ा है और चार बार संसद के लिए चुने गए हैं। पूर्वी दिल्ली के लिए, भाजपा के हर्ष दीप मल्होत्रा का मुकाबला आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार से है, जिन्हें मोनू के नाम से जाना जाता है। कुलदीप कुमार कोंडली सीट से विधायक हैं।

बांसुरी स्वराज का मुकाबला सोमनाथ भारती से

नई दिल्ली से, दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज, आप के सोमनाथ भारती का सामना कर रही हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली में, भाजपा के मौजूदा सांसद मनोज तिवारी का मुकाबला कांग्रेस के कन्हैया कुमार से है, जो जेएनयू के छात्र नेता हैं, जिन्होंने बिहार के बेगूसराय से सीपीआई उम्मीदवार के रूप में 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था , लेकिन असफल रहे। उत्तर पश्चिम दिल्ली में, पूर्व भाजपा सांसद उदित राज दक्षिण दिल्ली से भाजपा के विधायक रामवीर सिंह बिधूड़ी का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान से है। पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की कमलजीत सहरावत का मुकाबला आप के महाबल मिश्रा से है। मिश्रा तीन बार विधायक और पूर्व सांसद रह चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited