AAP Candidate List: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने की 7 उम्मीदवारों की घोषणा, इन सीटों पर खेला दांव

AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पुलवामा से फैयाज अहमद सोफी, राजपोरा से मुद्दसिर हसन और देवसर से शेख फिदा हुसैन को मैदान में उतारा है।

AAP Candidate List

आप ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मुख्य बातें
  • जम्मू कश्मीर में अकेले मैदान में है आप
  • आप ने प्रचारकों की लिस्ट की जारी
  • आप ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप ने अपनी पहली लिस्ट में सात सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे - 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर। मतों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।

आप ने किन सीटों पर लगाया दांव

आम आदमी पार्टी ने पुलवामा से फैयाज अहमद सोफी, राजपोरा से मुद्दसिर हसन और देवसर से शेख फिदा हुसैन को मैदान में उतारा है। मोहसिन शफकत मीर को डूरू, मेहराज दीन मलिक को डोडा, यासिर शफी मट्टो को डोडा पश्चिम और मुसस्सिर अजमत मीर को बनिहाल से टिकट मिला है।

आप की पहली लिस्ट

  1. पुलवामा: फैयाज अहमद सोफी
  2. राजपोरा: मुद्दसिर हसन
  3. वसर: शेख फिदा हुसैन
  4. दूरू: मोहसिन शफकत मीर
  5. डोडा: मेहराज दीन मलिक
  6. डोडा पश्चिम: यासिर शफी मट्टो
  7. बनिहाल: मुस्सासिर अजमत मीर

आप के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी थी। जिसमें केजरीवाल और उनकी पत्नी को क्रमश: नंबर एक और नंबर दो के स्थान पर रखा गया है। आप ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, मनीष सिसोदिया और आप मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय और सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited