आप क्रोनोलॉजी समझिए- सूरत सीट पर जब निर्विरोध जीती BJP तो भड़की कांग्रेस, जयराम रमेश ने लगाई आरोपों की झड़ी

Congress on Surat Seat Result 2024: सूरत सीट से कांग्रेस ने दो उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन दोनों के नामांकन चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिए। इसके बाद बचे हुए जितने कैंडिडेट थे, उनमें से बीजेपी के कैंडिडट को छोड़कर बाकी नेअपना नामांकन वापस ले लिया।

सूरत सीट पर निर्विरोध जीती बीजेपी

Congress on Surat Seat Result 2024: सूरत सीट पर बीजेपी के निर्विरोध जीतने के बाद कांग्रेस बीजेपी पर भड़की दिख रही है। कांग्रेस ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है। कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है।

सूरत सीट पर निर्विरोध जीती बीजेपी

दरअसल सूरत सीट से कांग्रेस ने दो उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन दोनों के नामांकन चुनाव अधिकारी ने खारिज कर दिए। इसके बाद बचे हुए जितने कैंडिडेट थे, उनमें से बीजेपी के कैंडिडट को छोड़कर बाकी नेअपना नामांकन वापस ले लिया। जिससे बीजेपी सूरत सीट से निर्विरोध जीत गई। इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगा दी। जयराम रमेश ने प्वाइंट बाई प्वाइंट सूरत मामले पर हमला बोला है।

End Of Feed