आप आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली में कर रही वोटों की हेरफेरी, भाजपा ने लगाए गंभीर आरोप

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में वोटर लिस्ट में हेरफेर करने का आरोप लगाया। वीरेंद्र सचदेवा ने पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदाताओं के आंकड़े साझा करते हुए दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है।

Virendra Sachdeva- BJP

आप दिल्ली में कर रही वोटों की हेरफेरी- भाजपा

तस्वीर साभार : भाषा

Delhi Assembly Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में जीत हासिल करने के लिए दिल्ली में वोटों में हेरफेर करने का आरोप लगाया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक संवाददाता सम्मेलन में पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मतदाताओं के आंकड़े साझा किए और दावा किया कि लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है। उन्होंने दावा किया कि तुगलकाबाद और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों में कई हिंदू मकान मालिकों ने शिकायत की है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग मतदाता के रूप में पंजीकृत किए गए हैं।

फर्जी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा रही आप

भाजपा नेताओं ने तुगलकाबाद के शिकायतकर्ताओं को भी संवाददाता सम्मेलन में पेश किया। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भाजपा की ओर से संवाददाता सम्मेलन में उठाए गए मुद्दों की संबंधित निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी जांच कर रहे हैं। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने के लिए ना सिर्फ झूठी घोषणाएं करके लोगों को बरगला रही है बल्कि फर्जी तरीके से मतदाता में खास समुदाय के लोगों का नाम भी जुड़वाने का काम कर रही है। इसके लिए उनके ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव में वोटर्स की संख्या लगभग 1.19 करोड़ थी, जो 2015 विधानसभा चुनाव में 14 लाख बढ़कर 1.33 करोड़ हो गई। यानी 8 महीने में 14 लाख मतदाता बढ़ गए। फिर 2019 लोकसभा में 6 लाख मतदाता बढ़कर 1.39 करोड़ हो गए। फिर 2020 विधानसभा चुनाव में यानी महज 8 महीने के भीतर वोटर्स संख्या 1.48 करोड़ तक पहुंच गई, यानि 9 लाख मतदाता बढ़ गए। एक बार फिर यही खेल खेला जा रहा है। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाए जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited