पंजाब में 5-6 तो दिल्ली में 3 सीटें कांग्रेस को दे सकती है AAP, चाहती है हरियाणा और गुजरात में सीटें!
आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में सीटें देने के लिए राजी है लेकिन अरविंद केजरीवाल इसके बदले में हरियाणा और गुजरात में भी सीटें चाहते है। कहा जा रहा है कि पंजाब में आम आदमीं पार्टी 5-6 सीटें देने के लिए राज़ी है।

सीट शेयरिंग को लेकर आप और कांग्रेस के बीच मीटिंग
विपक्षी इंडिया समूह की पार्टी कांग्रेस और आम आदमी की सीटों के बंटवारे को लेकर रविवार को पहली बैठक दिल्ली में हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से चार राज्यों का फॉर्मूला दिया गया है। आप दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में कांग्रेस से सीटें मांग रही है।
ये भी पढ़ें- India Bloc Seat Sharing: बिहार में JDU ने कर दिया साफ, 16 सीट से नीचे कोई बात नहीं, इधर AAP-CONG के बीच हुई मीटिंग
आप का फॉर्मूला
आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में सीटें देने के लिए राजी है लेकिन अरविंद केजरीवाल इसके बदले में हरियाणा और गुजरात में भी सीटें चाहते है। कहा जा रहा है कि पंजाब में आम आदमीं पार्टी 5-6 सीटें देने के लिए राज़ी है। वही दिल्ली में अरविंद केजरीवाल 3 लोकसभा सीटें दे सकते है। लेकिन बदले में वह चाहते हैं कि कांग्रेस उन्हें हरियाणा में 2-3 सीटे और गुजरात में एक सीट दे।
पंजाब का हाल
हालांकि पंजाब में आम आदमीं पार्टी दस लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है। अगर कांग्रेस हरियाणा और गुजरात में सीटें देने के राज़ी हो जाती है तो पंजाब में आम आदमीं पार्टी 6 सीट देने पर विचार कर सकती है। जबकि पंजाब कांग्रेस का मानना है कि राज्य में आम आदमीं पार्टी सत्ता में है और कांग्रेस विपक्ष की मुख्य पार्टी है। ऐसे में जब दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो जनता के बीच में इसका नुकसान भी हो सकता है।
कौन-कौन मीटिंग में थे शामिल
इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी की तरफ से कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और राज्य सभा सांसद संदीप पाठक ने इस बैठक में हिस्सा लिया। वहीं कांग्रेस की तरफ से आज की बैठक में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात के महासचिव प्रभारी मुकुल वासनिक और बिहार के महासचिव प्रभारी मोहन प्रकाश ने हिस्सा लिया।दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच एक और बैठक बुलाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

Bihar Election: प्रशांत किशोर के I-PAC में काम कर चुके IITan शशांत शेखर कांग्रेस में शामिल

Bihar Elections: जीतन राम मांझी की पार्टी 'HAM' ने 2025 बिहार चुनाव के लिए पहले प्रत्याशी का नाम किया जारी

हर हाल में रट लें बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की ये बातें, कदम चूमेगी सफलता, लोग करेंगे सैल्यूट

बिहार चुनाव के लिए क्या है विपक्षी गठबंधन INDIA का प्लान? तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को बता दिया 'सबकुछ'

बिहार चुनाव के लिए राहुल गांधी ने कसी कमर, युवाओं से की ये खास अपील; जानें पूरा प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited