AAP विधायक गुलाब सिंह यादव की टिकट बेचने के आरोप में पिटाई, कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

आम आदमी पार्टी के नेताओं पर इस एमसीडी चुनाव में लगातार टिकट बेचने के आरोप लग रहे हैं। भाजपा ने तो एक स्टिंग भी जारी किया है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि एक महिला नेता से आप के एक नेता 80 लाख रुपये मांग रहे हैं। इस मामले में बीजेपी ने गोपाल राय पर भी आरोप लगाए हैं।

आप विधायक गुलाब सिंह को कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

दिल्ली में इन दिनों एमसीडी चुनाव को लेकर गहमागहमी है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी टिकट वितरण को लेकर लगातार सवालों के घेरे में है। पार्टी के कुछ नेता और भाजपा ने आप पर आरोप लगाया है कि पैसे लेकर टिकट बांटा जा रहा है। इन्हीं आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी के एक विधायक को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। हाल ये हुआ कि विधायक गुलाब सिंह यादव को वहां से जान बचाकर भागना पड़ गया।

संबंधित खबरें

गुलाब सिंह यादव के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसे भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो में मारपीट होते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मीटिंग जैसा कुछ है, जहां आप विधायक बैठे हैं और कार्यकर्ता उन पर चिल्ला रहे हैं, इसी बीच किसी ने पहले विधायक का कॉलर पकडा और फिर हाथापाई शुरू हो गई। विधायक गुलाब सिंह पर आप के ही कार्यकर्ता टूट पड़े। हाल ये हुआ कि आप विधायक को वहां से भागना पड़ा, हालांकि तब भी कार्यकर्ता उनका पीछा करते रहे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed