Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
Delhi Voter List: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि दिल्ली की कई सीटों पर उसके समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं. आप का दावा है कि बीजेपी ने नाम कटवाने के आवेदन चुनाव आयोग को दिए हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
- आप का वोटर लिस्ट को लेकर दावा
- बीजेपी के इशारे से काटे जा रहे नाम
- आप समर्थकों के काटे जा रहे हैं नाम
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट से लोगों के नाम काटने की शिकायत लेकर आम आदमी पार्टी अब चुनाव आयोग के पास पहुंच गई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के इशारे पर आप समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) के पास शिकायत दर्ज करायी है और आरोप लगाया है कि मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम ''गुप्त'' रूप से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Delhi Voter List: दिल्ली में BJP हजारों वोट गलत तरीके से कटवा रही है- केजरीवाल का दावा, दिए सीट वाइज आंकड़े
आप ने दी चेतावनी
आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने ईआरओ को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि यदि किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया गया तो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि मतदाता सूची पर चुनाव आयोग का मैनुअल किसी भी व्यक्ति या संगठन को मतदाताओं के नाम हटाने के लिए बड़े पैमाने पर आवेदन जमा करने से रोकता है। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा के लिए दिल्ली में मतदाताओं के किसी भी अन्य नाम को हटाने पर तत्काल रोक लगाने का आह्वान किया।
आप का दावा
सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के ईआरओ को कड़े शब्दों में लिखे पत्र में, आप ने दिल्ली भर में भाजपा द्वारा कथित तौर पर जमा किए गए "बड़े पैमाने पर मतदाताओं को हटाने के पैटर्न" के आवेदन का आरोप लगाया। पार्टी ने ईआरओ द्वारा इन आवेदनों को वेबसाइट पर अपलोड किए बिना संशोधित करने पर चिंता व्यक्त की, जो चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत एक अनिवार्य आवश्यकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited