Gujarat Kachchh Election Results: कच्छ जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर BJP को मिली जीत

Gujarat Kachchh Election Results 2022 Constituency wise: गुजरात के कच्छ जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। अब्दासा (Abdasa), अंजार (Anjar), भुज (Bhuj), गांधीधाम (एससी) (Gandhidham SC), मांडवी (Mandvi), रैपर (Rapar) विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने विपक्षी पार्टियों को मात दी है।

Gujarat Kachchh Election Results : गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी राज्य में लगातार 7वीं जीत मिल रही है। एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों में गुजरात में बीजेपी के लिए बड़े बहुमत की भविष्यवाणी की गई थी। यह सच भी साबित हुई। पार्टी लगातार 7वीं बार राज्य में सत्ता बरकरार रखने में कामयाब हुई है। गुजरात के कच्छ जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों अब्दासा, अंजार, भुज, गांधीधाम (एससी), मांडवी, रैपर पर बीजेपी को जीत मिली है।

Gujarat Kachchh Election Result: Full Results From Abdasa, Anjar, Bhuj, Gandhidham (SC), Mandvi, Rapar

विधानसभा क्षेत्रबीजेपी उम्मीदवारकांग्रेस उम्मीदवारआम आदमी पार्टी उम्मीदवारजीत
अब्दासाजडेजा प्रद्युम्नसिंह महीपतसिंहजाट ममद जंगवसंतभाई वलजी खेतानीबीजेपी
अंजारछंगा त्रिकम बिजलडांगर रमेशभाई शामजीभाईअर्जनभाई चनाभाई रबारीबीजेपी
भुजकेशुभाई शिवदास पटेलअर्जन भूडियाराजेश केसरा पिंडोरियाबीजेपी
गांधीधाम (एससी)मालती किशोर माहेश्वरीभरतभाई वेल्जीभाई सोलंकीबुद्धभाई थावर माहेश्वरीबीजेपी
मांडवीअनिरुद्ध भाईलाल दवेराजेंद्रसिंह ए जडेजाकैलासदन के गढ़वीबीजेपी
रैपरवीरेंद्रसिंह बहादुरसिंह जडेजाभचुभाई धर्मशी आरेठियाअंबा परवंत पटेलबीजेपी
End Of Feed