महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में MVA ने 5 सीट की मांग नही मानी तो सपा नही लड़ेगी चुनाव बोले अबु असीम आज़मी

Maharashtra assembly election: सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा..हमने mva से 12 सीट मांगा था..लेकिन अध्यक्ष अखिलेश ने कहा यह ठीक नही..इसलिए उन्होंने 5 नामों का ऐलान किया..लोकसभा में हमने कुछ नहीं मांगा

अबु आज़मी

Maharashtra assembly election: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और विधायक ने महाविकस अघाड़ी की परेशानी बढ़ा दी है..अबु आज़मी ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत के दौरान सीट बटवारे के मुद्दे पर महाविकास अघाड़ी को चेतावनी दे दी हैअबु असीम आज़मी ने कहा..अगर mva के नेता हमारे प्रमुख अखिलेश यादव की 5 सीटों की मांग नही मान सकते..तो फिर मैं चुनाव लड़ने को रहने देता हूं..पार्टी भी चुनाव नही लड़ेगी..फिर अखिलेश यादव महाराष्ट्र में देखे की क्या करना है..बार-बार अपमान थोड़ी सहेंगे

अबु आज़मी ने महाविकस अघाड़ी के सीट बटवारे पर लेटलतीफी को लेकर भी आड़े हाथों लिया..आज़मी ने कहा..mva में सीट शेयरिंग बहुत देर हो गई है..हमारी पार्टी को भी अधर में लटका रखा है..जो उम्मीदवार या नेता टिकट के इंतज़ार में है..उनमें देरी होगी तो बाद असंतोष बढ़ेगा और फिर लोग independent उम्मीदवार के तौर पर खड़े होंगे तो इसका नुकसान mva को ही होगा..लोकसभा चुनाव में सीट बटवारे में देरी के चलते नुकसान हुआ..वैसे ही विधानसभा में होगा..देरी नहीं होनी चाहिए थी।

End Of Feed