Abul Fazal Enclave and Zakir Nagar MCD Election Result 2022: अमानतुल्लाह के विधानसभा में आप उम्मीदवारों की हार

Abul Fazal Enclave and Zakir NagarMCD Election Result 2022: अमानतुल्लाह खान की ओखला विधानसभा को हॉट सीट माना जाता है। यहां पर दो वार्डों में आप प्रत्याशियों का हार का सामना करना पड़ा

amantullah khan

ओखला विधानसभा में आप पार्षदों की हार

दिल्ली नगर निगम के रुझानों में आप का कब्जा हो चुका है। लेकिन कई अप्रत्याशित नतीजे भी सामने आए हैं। उदाहरण के तौर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की विधानसभा में आने वाे वार्ड में आप प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है तो दूसरी तरफ आप के फायर ब्रांड नेता अमानतुल्लाह खान के विधानसभा में भी आप उम्मीदवारों को हार का मुंह देखना पड़ा है। अबुल फजल एंक्लेव से कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा खान जीती हैं तो जाकिर नगर से ही कांग्रेस उम्मीदवार नाजिया दानिश ने जीत दर्ज की है।

वार्ड का नाम जीत या हार
अबुल फजल एंक्लेवकांग्रेस की अरीबा खान की जीत
जाकिर नगरकांग्रेस की नाजिया दानिश की जीत
दिल्ली नगर निगम में कुल 250 सीटें और बीजेपी का पिछले 15 वर्षों से कब्जा था। रुझानों और नतीजों के बारे में बीजेपी और आप दोनों के अलग अलग बयान हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि निगम में पार्टी के झाड़ू ने सफाई कर दी है तो बीजेपी ने कहा कि जिस तरह से आप बड़ी जीत के दावे कर रही थी वो हवा हवाई साबित हुई है। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी का हाल बेहद खराब है। अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो आप 40 फीसद वोट पाने में कामयाब रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited