1 होगी राहुल गांधी की कांग्रेस और दूसरी…'कांग्रेस में टूट' को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा
Congress R And Congress P: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह दौर कांग्रेस के पतन का है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जो ज्वालामुखी धधक रही है, वह 4 जून के बाद फटेगी और पार्टी की दो फाड़ हो जाएगी। एक फाड़ राहुल गांधी की कांग्रेस और दूसरी फाड़ प्रियंका गांधी की कांग्रेस, यानी कांग्रेस 'आर' और कांग्रेस 'पी'।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 4 जून के बाद दो फाड़ हो जाएगी
- राहुल के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर उन्होंने कहा कि उन्हें रायबरेली की जगह रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए था
- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- '4 जून के बाद फटेगी और पार्टी की दो फाड़ हो जाएगी'
- 'एक फाड़ राहुल गांधी की कांग्रेस और दूसरी फाड़ प्रियंका गांधी की कांग्रेस, यानी कांग्रेस 'आर' और कांग्रेस 'पी'
Congress R And Congress P: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस ने खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पतन की ओर है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की कांग्रेस अब मोहम्मद अली जिन्ना के रास्ते पर चल रही है, इसलिए जो सच्चा देशभक्त है, जो भारत माता की जय बोलता है, वंदे मातरम का नारा लगाता है वह कांग्रेस में नहीं रह पाएगा।
प्रियंका गांधी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को शहंशाह कहने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के सबसे बड़े और प्रथम सेवक के रूप में स्थापित हो चुके हैं, इसलिए प्रधानमंत्री पर ऐसा आरोप लगाना ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें-'लालू यादव ने की थी गोधरा कांड के आरोपियों को बचाने की कोशिश', दरभंगा में बोले पीएम मोदी -Video
'पीएम मोदी को किसी कम्युनिटी से जोड़ना ठीक नहीं है, वह पूरे भारत के हृदय सम्राट हैं'
शशि थरूर की ओर से प्रधानमंत्री द्वारा हिंदू हृदय सम्राट की छवि गढ़ने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत ह्रदय सम्राट है, हिंदुस्तान ह्रदय सम्राट हैं। पीएम मोदी ने कभी नहीं कहा है कि वह सिर्फ हिन्दूओं के नेता हैं। उन्होंने हमेशा यही कहा कि मैं 140 करोड़ लोगों को प्रतिनिधित्व करता हूं और 140 करोड़ लोग मेरे परिवार हैं। पीएम मोदी को किसी कम्युनिटी से जोड़ना ठीक नहीं है, वह पूरे भारत के हृदय सम्राट हैं।
'राहुल को रायबरेली की जगह रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए'
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर उन्होंने कहा कि उन्हें रायबरेली की जगह रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए था, क्योंकि पाकिस्तान में उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। वहां के लोगों में उनके प्रति मोहब्बत जाग रही है। राहुल भी पाकिस्तान को बहुत पसंद करते हैं।
ये भी पढ़ें-'पहले रायबरेली तो जीतकर दिखाएं', शतरंज के चैंपियन गैरी कास्पारोव ने राहुल गांधी पर किया तंज
उन्होंने कहा कि रायबरेली से राहुल गांधी का चुनाव लड़ने के पीछे कोई राजनीति नहीं है, यह गलत फैसला है। सेनापति जब पलायन करता है तो सेना भी साथ छोड़ देती है। उन्हें अमेठी छोड़ना नहीं चाहिए था। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट गया है, क्योंकि वे मानते थे कि राहुल गांधी लड़ते हैं, वह फाइटर हैं, वह कहते भी थे कि डरो मत। जो आदमी सबसे कहता था कि डरो मत, वह आदमी चुनाव हारने के डर से डर गया, इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है।
एजेंसी इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited