1 होगी राहुल गांधी की कांग्रेस और दूसरी…'कांग्रेस में टूट' को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा दावा

Congress R And Congress P: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि यह दौर कांग्रेस के पतन का है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जो ज्वालामुखी धधक रही है, वह 4 जून के बाद फटेगी और पार्टी की दो फाड़ हो जाएगी। एक फाड़ राहुल गांधी की कांग्रेस और दूसरी फाड़ प्रियंका गांधी की कांग्रेस, यानी कांग्रेस 'आर' और कांग्रेस 'पी'।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 4 जून के बाद दो फाड़ हो जाएगी

मुख्य बातें
  • राहुल के अमेठी से चुनाव नहीं लड़ने पर उन्होंने कहा कि उन्हें रायबरेली की जगह रावलपिंडी से चुनाव लड़ना चाहिए था
  • आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- '4 जून के बाद फटेगी और पार्टी की दो फाड़ हो जाएगी'
  • 'एक फाड़ राहुल गांधी की कांग्रेस और दूसरी फाड़ प्रियंका गांधी की कांग्रेस, यानी कांग्रेस 'आर' और कांग्रेस 'पी'

Congress R And Congress P: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आईएएनएस ने खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पतन की ओर है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की कांग्रेस अब मोहम्मद अली जिन्ना के रास्ते पर चल रही है, इसलिए जो सच्चा देशभक्त है, जो भारत माता की जय बोलता है, वंदे मातरम का नारा लगाता है वह कांग्रेस में नहीं रह पाएगा।

प्रियंका गांधी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को शहंशाह कहने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता के सबसे बड़े और प्रथम सेवक के रूप में स्थापित हो चुके हैं, इसलिए प्रधानमंत्री पर ऐसा आरोप लगाना ठीक नहीं है।

End Of Feed