Adampur Vidhan Sabha Chunav 2024: 56 साल से है आदमपुर विधानसभा सीट पर भजनलाल के परिवार का कब्जा, जानें इस बार का समीकरण

Adampur Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024, Adampur Constituency, History, Party, Ke Candidate: हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भजन लाल का आदमपुर सीट पर दबदबा रहा है। वर्तमान में उनके पोते भव्य बिश्नोई आदमपुर से विधायक हैं, यह सीट उन्होंने 2022 के उपचुनाव में जीती है।

56 साल से है आदमपुर विधानसभा सीट पर भजनलाल परिवार का कब्जा

Adampur Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: आदमपुर विधानसभा सीट पर 1968 से पूर्व सीएम भजनलाल के परिवार का कब्जा रहा है। इस सीट पर साल दर साल पार्टी तो बदलती रही है, लेकिन उम्मीदवार भजनलाल के परिवार से ही रहा है। पहले खुद भजनलाल आदमपुर सीट से जीतते रहे और फिर उनके परिवार के लोग। इस बार भी इस सीट के मजबूत दावेदार भजनलाल के परिवार के भव्य बिश्नोई हैं।

आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भव्य बिश्नोई, कांग्रेस पार्टी के चंद्र प्रकाश, इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के रणदीप चौधरीवास, आम आदमी पार्टी (आप) के भूपेंद्र बेनीवाल, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के कृष्ण गंगवा प्रजापति मुख्य उम्मीदवार हैं। जेजेपी राज्य में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन में है, जबकि आईएनएलडी ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ गठबंधन किया है।
End Of Feed