जम्मू-कश्मीर के कितने विधायक हैं करोड़पति? आंकड़े जानकर सन्न रह जाएगा हर कोई

Jammu-Kashmir: क्या आप जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के कितने नवनिर्वाचित विधायक करोड़पति हैं? आंकड़ों को जानकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। एडीआर के अनुसार इस राज्य के 84 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। 2014 के आंकड़ों से तुलना की जाए तो ये 9 फीसदी से ज्यादा है।

जम्मू-कश्मीर में करोड़पति विधायक कितने हैं?

Richest MLA in Jammu-Kashmir: ‘एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नवनिर्वाचित 84 प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं और उनकी औसत घोषित संपत्ति 11.43 करोड़ रुपये है। एडीआर के अनुसार, नवनिर्वाचित करोड़पति विधायकों की संख्या 2014 की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है।

जम्मू-कश्मीर के कितने विधायक हैं करोड़पति?

आंकड़ों के अनुसार, विधायकों की औसत घोषित संपत्ति एक दशक पहले की तुलना में दोगुनी से भी अधिक हो गई है। औसत घोषित संपत्ति एक दशक पहले 4.56 करोड़ रुपये थी। कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र राणा 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं।

किस पार्टी से हैं सबसे अधिक करोड़पति विधायक?

एडीआर के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 76 ने एक करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है जबकि 2014 में 87 विधायकों में से केवल 65 (75 प्रतिशत) ही करोड़पति थे। ‘सेंट्रल शाल्टेंग’ सीट से निर्वाचित कर्रा ने 148 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है और वह जम्मू-कश्मीर के सबसे अमीर विधायक हैं। नगरोटा निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले भाजपा नेता देवेंद्र राणा 126 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
End Of Feed