'अब मुकाबला नेपाल से नहीं पाकिस्तान से होगा', अखिलेश के कन्नौज से ताल ठोकने पर BJP उम्मीदवार पाठक बोले

Subrat Pathak : सुब्रत पाठक ने कहा कि 'लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार होता है। जब चुनाव होते हैं तो दिलचस्प होने चाहिए। जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ में आ गया। अगर मुकाबला तेज प्रताप से होता तो भारत बनाम जापान होता लेकिन अब क्रिकेट मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा।

Subrat Pathak : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह गुरुवार को इस सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। सपा ने पहले इस सीट से मुलायम सिंह यादव परिवार के तेज प्रताप यादव को टिकट दिया था लेकिन अब सपा अध्यक्ष इस सीट से ताल ठोकने जा रहे हैं। अखिलेश की उम्मीदवारी पर फैसला हो जाने के बाद कन्नौज सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने प्रतिक्रिया दी।

'तब मुकाबला भारत बनाम जापान होता'

पाठक ने कहा कि 'लोकतंत्र में चुनाव सबसे बड़ा त्योहार होता है। जब चुनाव होते हैं तो दिलचस्प होने चाहिए। जब अखिलेश यादव ने तेज प्रताप को यहां भेजा तो उन्हें समझ में आ गया। अगर मुकाबला तेज प्रताप से होता तो भारत बनाम जापान होता लेकिन अब क्रिकेट मैच भारत बनाम पाकिस्तान जैसा होगा। हम पाकिस्तान की प्रवृत्ति की तुलना अखिलेश से कर रहे हैं। उस प्रकार की प्रवृत्ति को अखिलेश यूपी में बढ़ावा दे रहे हैं। वह एक माफिया के घर शोक प्रकट करने जाते हैं और राम चरितमानस जलाने वालों का समर्थन करते हैं।'

End Of Feed