होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पिछले 24 वर्षों से लगातार गालियां खा-खाकर मैं गाली प्रूफ बन गया हूं, विपक्ष के हमलों पर बोले पीएम मोदी

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि पीएम ने कहा कि विपक्ष इतना कुंठित हो गया है कि अब गाली देना उनके स्वभाव में ही शामिल हो गया है।

Narendra ModiNarendra ModiNarendra Modi

निजी हमले पर क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विरोधियों को घेरते हुए कहा कि किस तरह वह लगातार विपक्ष की गालियां झेल रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीएम मोदी ने व्यक्तिगत हमलों को लेकर अपना नजरिया रखा। पीएम मोदी ने कहा कि वह पिछले 24 वर्षों से ऐसी गालियां झेल रहे हैं। पीएम ने कहा कि विपक्ष इतना कुंठित हो गया है कि अब गाली देना उनके स्वभाव में ही शामिल हो गया है।

ये भी पढ़ें- अंतिम चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी जाएंगे कन्याकुमारी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में कर सकते हैं ध्यान

पीएम बोले, गाली प्रूफ बन गया हूं

चुनाव अभियानों के दौरान व्यक्तिगत हमलों के बारे में पूछे जाने पर पीएम मोदी ने कहा, जहां तक मोदी का सवाल है, पिछले 24 वर्षों से लगातार गालियां खा-खाकर मैं 'गाली प्रूफ' बन गया हूं। मुझे 'मौत का सौदागर' और 'गंदी नाली का कीड़ा कहा गया। अब गाली देना उनका स्वभाव बन गया है।

End Of Feed