Gorakhpur:'मैं रवि किशन से नहीं मै मुख्यमंत्री से लड़ रही थी', हार के बाद बोलीं काजल निषाद

गोरखपुर से इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव के लिए सपा प्रत्याशी व अभिनेत्री काजल निषाद ने गोरखपुर में अपनी हार के कारणों के बारे में बताया है।

सपा प्रत्याशी व अभिनेत्री काजल निषाद

India Alliance candidate Kajal Nishad: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी व अभिनेत्री काजल निषाद ने गोरखपुर में अपनी हार को लेकर बताया कि मै कोटि-कोटि धन्यवाद अपने देव तुल्य गोरखपुर की जनता की करती हूँ। धन्य है गोरखपुर की धरती की हमे 4 लाख 83 हजार का आशीर्वाद मिला। यह बहुत बड़ी बात है कि जितना भी मैंने मेहनत किया उतना ही अपने वोट के रूप में आशीर्वाद दिया।

यह चुनाव में रवि किशन जी के सामने नहीं लड़ रही थी क्योंकि उनको जनता ने नकार दिया था। यह घर वर्सेस बाहरी का चुनाव पहले हो चुका था और घर की बहू बेटी लड़ रही थी। मैं मुख्यमंत्री जी योगी जी के सामने लड़ रही थी। लगातार सालों से वही सांसद रहे वहीं मुख्यमंत्री रहे तो अपनी साख व घर को बचाने के लिए तो उनको कुछ षडयंत्र रचना ही था।

End Of Feed