Congress News: हरियाणा चुनाव नतीजे के बाद कांग्रेस ने पार्टी सर्वे को नकारा, टिकट देने में इन बातों का भी रखेगी ख्याल

Congress on Haryana Election Result: सूत्रों की माने तो बैठक में कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार सुनील कानुगोलू की टीम द्वारा किए सर्वे का भी ज़िक्र हुआ जिसपर महाराष्ट्र के ज़्यादातर नेताओं ने हरियाणा सर्वे का रीफ़्रेंस देने हुए सर्वे के आधार पर टिकट नही दिए जाने पर सहमति जताई।

Congress

कांग्रेस

Congress on Haryana Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव में उम्मीदवार चयन पर ख़ास सावधानी बरतती हुई दिख रही है, कांग्रेस अपने सर्वे को उम्मीदवार चयन का आधार नही बना रही, कल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक कांग्रेस मुख्यालय में हुई।

बैठक में शामिल महाराष्ट्र के एक बड़े नेता ने नाम न बताने की शर्त रखते हुए टाइम्स नाउ नवभारत से कहा कि, कानुगोलु की टीम ने हरियाणा में तो 50-55 सीट का दावा किया था लेकिन ऐसा नही हुआ, चुनाव के वक़्त सर्वे कराना पार्टी की मजबूरी हो सकती है लेकिन वही टिकट देने का आधार हो जाए ये ग़लत है, इस बैठक में महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेनिथल्ला, अध्यक्ष नाना पटोले, महाराष्ट्र LoP विजय वडेट्टीवार सहित स्क्रीनिंग कमिटी प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री सहित कई नेता शामिल हुए।

महाराष्ट्र में ग्राउंड रियलिटी, जातीय समीकरण और बड़े नेताओं का भरोसा होगा उम्मीदवार चयन का आधार

कल महाराष्ट्र विधानसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में 80 सीटो पर चर्चा हुई और 64 सीटो पर सहमति बनी है, जिसे 20 अक्टूबर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में अंतिम निर्णय के लिए रखा जाएगा, नेताओं का मानना है कि हरियाणा में हार के बाद कांग्रेस पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव लाना चाहिए न सिर्फ़ जिताऊ उम्मीदवार पर पार्टी दांव लगाए बल्कि पार्टी के वफ़ादार, संगठन में काम किया हुआ व्यक्ति और जातीय समीकरण को भी देखने की ज़रूरत है।

महाराष्ट्र के बड़े नेताओं को एक साथ रखना और उनकी टिकट बँटवारे में डिमांड पूरी करना कांग्रेस की चुनौती

पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र में कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए लेकिन उसके बावजूद भी प्रदेश में कांग्रेस के पास बड़े नेताओं की फ़ौज है जो न सिर्फ़ अपने लोगों की टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं बल्कि जीताने का भी दावा भी कर रहे हैं।

यशोमति ठाकुर- अमरावती

सुनील कदम- नागपुर ग्रामीण(रामटेक)

बालासाहेब थोराट- नॉर्थ महाराष्ट्र

विजय वडेट्टीवार-गढ़चिरौली, चन्द्रपुर

नाना पटोले- महाराष्ट्र अध्यक्ष

विश्वजीत कदम- सांगली

सतेज पाटिल-कोल्हापुर

अमित देशमुख-मराठवाड़ा

प्रणीति शिंदे-सोलापुर

वर्षा गायकवाड़- मुंबई PCC

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

लेटेस्ट न्यूज

रंजीता झा author

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited