NDA में ही रहेंगे चिराग, नड्डा से मुलाकात के बाद बोले-सीट बंटवारे पर बन गई है बात, घोषणा जल्द, चाचा पशुपति पारस को राज्यपाल बनने का आफर!

Loksabha Election 2024: बिहार में सहयोगी दलों के बीच होने वाले सीट बंटवारे को भाजपा ने करीब-करीब अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा यहां 17-18 सीटों, जद-यू 14 सीटों, लोजपा पांच से छह, हम एक और आरएलएम एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात करते चिराग पासवान।

Loksabha Election 2024: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर अपने बयानों से भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दबाव बनाने की कोशिश करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) गुट के अध्यक्ष चिराग पासवान का सुर अब बदल गया है। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है। इस बारे में घोषणा जल्द कर दी जाएगी।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि बिहार में एलजेपी के कोटे की 5 सीट चिराग को मिलेगी वहीं चिराग पासवान हाजीपुर से लड़ेंगे चुनाव

उधर बीजेपी ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनने का आफर दिया और प्रिंस को बिहार में मंत्री बनने की बात कही है।

End Of Feed