नीतीश के जाने से INDIA गठबंधन में कई नेताओं को मिली राहत, जयराम रमेश का बिहार सीएम पर निशाना

Congress Attacks Nitish Kumar: नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, नीतीश कुमार के बाहर निकलने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ने वाला है।

नीतीश पर संग्राम

Congress Attacks Nitish Kumar: इंडिया गठबंधन छोड़ बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के साथ गए नीतीश कुमार पर कांग्रेस का हमला लगातार जारी है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नीतीश कुमार के पालबदल को इंडिया गठबंधन के लिए राहत की सांस बताया। जयराम रमेंश ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में जाने से विपक्षी गुट इंडिया में अब कई नेता राहत की सांस ले रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बिहार में प्रवेश करने के तुरंत बाद किशनगंज जिले में जयराम रमेश ने जदयू अध्यक्ष को राजग सहयोगी के रूप में अपनी स्थिति का लाभ उठाने और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार को पिछली मनमोहन सिंह सरकार द्वारा कराए गए जाति सर्वेक्षण की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के लिए मजबूर करने की भी चुनौती दी।

जयराम ने कहा, इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा

नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा, नीतीश कुमार के बाहर निकलने से इंडिया गठबंधन पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ने वाला है। कई नेता राहत की सांस ले रहे हैं और कह रहे हैं कि भगवान का शुक्र है कि यह आदमी चला गया। यह अच्छी मुक्ति है। रमेश ने कहा, यह सच है कि नीतीश कुमार ने पटना में विपक्षी नेताओं की पहली बैठक की मेजबानी की थी और उसके बाद के सभी सम्मेलनों में भाग लेते रहे थे। लेकिन, हालांकि हम यह पता नहीं लगा सके कि उनकी योजनाएं क्या थीं, लेकिन पिछले दो या तीन महीनों में उनका व्यवहार अविश्वास पैदा करने वाला था।
नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने को लेकर जयराम ने कहा, इसका इंडिया गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा...बिल्कुल कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ये नीतीश कुमार की शैली है....यह आया राम, गया राम नहीं है, बल्कि यह आया कुमार, गया कुमार है। रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि नीतीश कुमार द्वारा विश्वासघात की पूरी भूमिका प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रची गई थी। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में बैठे झूठ के जगतगुरू और पटना में बैठे विश्वासघात के विशेषज्ञ के बीच जुगलबंदी है। रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार पिछली बैठकों में हमारे साथ थे, लेकिन कल जो हुआ है वो सही नहीं है। एक राजनेता को लोगों ने मौसम वैज्ञानिक कहा था, लेकिन नीतीश कुमार मौसम वैज्ञानिक नहीं, बल्कि राजनीतिक गिरगिट हैं।
End Of Feed