'भगवान' वाले बयान पर पीएम मोदी को लेकर अब केजरीवाल ने किए सवाल, राहुल, ममता भी मांग चुके हैं जवाब

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने RSS से ट्वीट कर पूछा है कि क्या वह पीएम मोदी को भगवान का अवतार मानता है, इसको लेकर वह अपना रुख स्पष्ट करे।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के 'भगवान' वाले बयान को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से सवाल करते हुए पूछा है कि क्या वह पीएम मोदी को भगवान का अवतार मानता है, इसको लेकर वह अपना रुख स्पष्ट करे, गौर हो कि इससे पहले इसी को लेकर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और राहुल गांधीं भी तंज कस चुके हैं।

सीएम केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '2014 में मोदी जी ने कहा कि वे देश के प्रधान सेवक हैं, 2019 में उन्होंने कहा कि वे चौकीदार हैं, अब 2024 में मोदी जी कह रहे हैं कि वे अपनी मां की कोख से पैदा नहीं हुए हैं, बल्कि वे भगवान के अवतार हैं, उनकी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी भी मोदी जी के भक्त हैं, क्या RSS भी मानता है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं? RSS अपना रुख साफ करे'

End Of Feed