झारखंड विधानसभा चुनाव: 'मैंने इतना मुश्किल चुनाव कभी नहीं देखा...',जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन-Video

Hemant Soren Reaction: झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन लोकतंत्र की परीक्षा में हम सफल हुए, कहा- 'मेरी पत्नी कल्पना सोरेन 'वन-मैन आर्मी' के रूप में काम कर रही थीं'

झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत के बाद बोले हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के लिए शनिवार को राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी लोकतंत्र की परीक्षा में सफल रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन का गठबंधन निर्णायक जीत की ओर अग्रसर है।

उसने 31 सीट जीत ली हैं और 24 अन्य पर आगे है। सोरेन ने बरहैट सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के गमलियल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया है।

सोरेन ने कहा, 'झारखंड में लोकतंत्र की परीक्षा में हम पास हो गए हैं, चुनाव परिणाम के बाद हम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे।' उन्होंने कहा, 'मैं इस शानदार प्रदर्शन के लिए राज्य की जनता के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।' हेमंत से पूछा गया, क्या आप कहेंगे कि इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आप पर बहुत दबाव था? उन्होंने कहा, 'बहुत, मैं आपको बता नहीं सकता कि कितना दबाव था, मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कोई चुनाव कभी देखा है और मुझे नहीं लगता कि कभी देखूंगा'

End Of Feed