असदुद्दीन ओवैसी से टाइम्स नाउ नवभारत की खास बातचीत, मोदी, योगी, अमित शाह और राज ठाकरे पर खुलकर बोले AIMIM Chief
टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा कि ओवैसी ने अपने प्रचार अभियान पर बात करते हुए कहा कि हमारा कैंपेन करने का तरीका ऐसा ही है, क्योंकि अर्बन एरिया है, जितना टाइम है तो कोशिश करते हैं लोगों तक पहुंचने की।
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी से टाइम्स नाउ नवभारत ने खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान ओवैसी ने अपने वोट मांगने के तरीकों के से लेकर विरोधी पक्ष के नेताओं पर भी खूब बात की। ओवैसी ने पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और MNS चीफ राज ठाकरे पर खुलकर बात की।
ये भी पढ़ें- MVA के लिए गले की फांस बन गई महाराष्ट्र सरकार की 'लाडकी बहिन योजना', सुप्रिया सुले बोलीं- 'नहीं करेंगे इसका विरोध'
औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर चुनावी कैंपेन
ओवैसी औरंगाबाद सेंट्रल सीट पर पद यात्रा निकाल रहे थे, लोगों के घर-घर जाकर वोट मांग रहे थे। इसी दौरान उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए कहा कि हमारा कैंपेन करने का तरीका ऐसा ही है, क्योंकि अर्बन एरिया है, जितना टाइम है तो कोशिश करते हैं लोगों तक पहुंचने की। इसके बाद जब राज ठाकरे के लाउडस्पीकर वाले बयान पर कहा कि छोड़िए ना, सवाल यहां इस शहर के विकास का है। डेवलपमेंट के नाम पर कुछ नहीं किया।
पीएम मोदी पर क्या बोले ओवैसी
आगे जब पीएम मोदी को लेकर सवाल पूछा गया तो ओवैसी ने कहा कि दस साल से हम क्या सेफ नहीं हैं उनके राज में। देश एक है, देश एक था और देश एक रहेगा। अगर कोई नेता ये कहे कि मुझे सत्ता दो तो ही देश एक रहेगा तो ये गलत है। भारत मोदी से बड़ा है और मोदी से बड़ा रहेगा। वक्फ बिल पर उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन कैसे चली जाएगी वक्फ के पास। ये वक्फ बिल के बारे में झूठ फैलाया जा रहा है। मोदी जी वक्फ बोर्ड में नॉन मुस्लिम को मेंबर क्यों बनाना चाह रहे हैं? ये जो वक्फ बिल लाया गया है ये वक्फ को बचाने के लिए नहीं लाया गया है, ये बड़े बड़े पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया जा रहा है। योगी को ये बताना चाहिए कि उत्तरप्रदेश में इतने दंगे क्यों हो रहे हैं, एनकाउंटर के नाम पर मासूमों को गोली क्यों मारी जा रही है? क्यों बुलडोजर का इस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है? संविधान का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जा रहा?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited