झारखंड: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद अनुराग गुप्ता डीजीपी पद से हटाया गया

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल उनके पद से हटाने का निर्देश दिया था। आयोग ने उनकी जगह डीजीपी रैंक के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को इस पद का कार्यभार सौंपने का निर्देश दिया।

झारखंड के नए डीजीपी बने अजय कुमार सिंह

Jharkhand DGP: चुनाव आयोग ने शनिवार 19 अक्टूबर को झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को हटाने का निर्देश दिया है। इसके बाद नए डीजीपी की जाएगी। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड के कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह 1989 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे है।

पहले भी डीजीपी थे अजय कुमार सिंह

अजय कुमार सिंह 24 फरवरी 2023 को डीजीपी बनाए गए थे, लेकिन उन्हें 26 जुलाई 2024 को इस पद से हटाकर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के तौर पर पदस्थापित किया गया था। वह इसके पहले राज्य पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी और सीआईडी, स्पेशल ब्रांच और रेलवे पुलिस में उच्च पदों पर रह चुके हैं। वह हजारीबाग और धनबाद जिले में एसपी भी रह चुके हैं।

End Of Feed