Maharashtra: बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना के बीच सबकुछ ठीक? अटकलों के बीच अमित शाह से मिले अजित पवार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में कब क्या होने वाला है, इसकी भविष्यवाणी कर पाने में बड़े से बड़े राजनीतिक पंडित असफल हो जाते हैं। इस बीच अजित पवार ने मुंबई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। गठबंधन में दरार की अटकलों के बीच ये मुलाकात कितनी अहम है?

अमित शाह और अजित पवार। (फाइल फोटो)

Ajit Pawar met Amit Shah: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता अमित शाह से यहां मुलाकात की। हालांकि, बैठक में क्या बात हुई, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। बीते कई दिनों से सत्ताधारी गठबंधन में शामिल भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच मनमुटाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसे में इस बैठक के कई सियासी मायने निकाले जा सकते हैं।

किस बात को लेकर भाजपा-एनसीपी में उपजा मतभेद?

यह बैठक अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन में मौजूदगी और उनकी पार्टी द्वारा कुछ भाजपा नेताओं के मुस्लिम विरोधी प्रचार का विरोध करने को लेकर उपजे मतभेद की पृष्ठभूमि में हुई है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के नेता भी राकांपा को लेकर नुक्ताचीनी करते रहे हैं। महायुति के तीनों सहयोगी दलों ने 228 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को अभी अंतिम रूप नहीं दिया है, जिसके अगले महीने होने की उम्मीद है।
End Of Feed