शरद पवार को छोड़ने का अफसोस हो रहा है- बोले अजित पवार के साथ गए नेता, वापसी की राह पर रामराजे नाइक निंबालकर

शरद पवार, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने पर जुटे हैं। वो बीजेपी और अपने भतीजे अजित पवार के नेताओं को लगातार तोड़ने में जुटे हैं।

शरद पवार के साथ रामराजे नाइक निंबालकर

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में होना है विधानसभा चुनाव
  • शरद पावर को अजित पवार दे चुके हैं झटका
  • अब चाचा, भतीजे की पार्टी को तोड़ने की तैयारी में

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शरद पवार अपनी पार्टी को धीरे-धीरे मजबूत करते दिख रहे हैं। पहले ही बीजेपी में सेंध लगा चुके शरद पवार अब अजित पवार को तोड़ने की तैयारी में हैं। अजित पवार के साथ गए एक बड़े नेता ने शरद पवार का साथ छोड़ने पर अफसोस जारी किया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर एक बार फिर से शरद पवार के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं।

शरद पवार का साथ छोड़ने पर पछतावा- निंबालकर

अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर ने रविवार को कहा कि उन्हें शरद पवार का साथ छोड़ने पर पछतावा हो रहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए किया था। अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर फलटण में आयोजित एक कार्यक्रम में निंबालकर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए शरद पवार से नाता तोड़कर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी के साथ जाने का फैसला किया। राज्य विधान परिषद के पूर्व सभापति ने कहा, "हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।"
End Of Feed