शरद पवार को छोड़ने का अफसोस हो रहा है- बोले अजित पवार के साथ गए नेता, वापसी की राह पर रामराजे नाइक निंबालकर
शरद पवार, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी को मजबूत करने पर जुटे हैं। वो बीजेपी और अपने भतीजे अजित पवार के नेताओं को लगातार तोड़ने में जुटे हैं।
शरद पवार के साथ रामराजे नाइक निंबालकर
- महाराष्ट्र में होना है विधानसभा चुनाव
- शरद पावर को अजित पवार दे चुके हैं झटका
- अब चाचा, भतीजे की पार्टी को तोड़ने की तैयारी में
महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शरद पवार अपनी पार्टी को धीरे-धीरे मजबूत करते दिख रहे हैं। पहले ही बीजेपी में सेंध लगा चुके शरद पवार अब अजित पवार को तोड़ने की तैयारी में हैं। अजित पवार के साथ गए एक बड़े नेता ने शरद पवार का साथ छोड़ने पर अफसोस जारी किया है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर एक बार फिर से शरद पवार के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election: शरद पवार ने फिर दिया बीजेपी को झटका, बापुसाहेब पाठारे NCP (SCP) में शामिल
शरद पवार का साथ छोड़ने पर पछतावा- निंबालकर
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के वरिष्ठ नेता रामराजे नाइक निंबालकर ने रविवार को कहा कि उन्हें शरद पवार का साथ छोड़ने पर पछतावा हो रहा है, लेकिन उन्होंने ऐसा अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए किया था। अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर फलटण में आयोजित एक कार्यक्रम में निंबालकर ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए शरद पवार से नाता तोड़कर उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी के साथ जाने का फैसला किया। राज्य विधान परिषद के पूर्व सभापति ने कहा, "हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।"
शरद पवार के गिनाए अहसान
राकांपा (शरदचंद्र पवार) में शामिल होने की अटकलों का जिक्र करते हुए वरिष्ठ नेता ने कहा- "मैं (शरद) पवार साहब का सामना कैसे कर सकता हूं, जिन्होंने मुझे 2009 में मंत्री बनाया था, जबकि मैं विधायक भी नहीं था? मुझे उनका साथ छोड़कर जाने पर पछतावा हो रहा है। मैंने अपने कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसा किया था। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।"
पवार के जाने की तैयारी
रामराजे नाइक निंबालकर ने कहा कि उन्होंने अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस को सूचित कर दिया था कि वह हालिया लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा सांसद रंजीत निंबालकर के लिए प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला करेंगे।
अजित पवार, चाचा को छोड़ बीजेपी के हो गए हैं साथ
निंबालकर का यह बयान राज्य विधानसभा चुनावों से पहले शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) में उनकी वापसी की बढ़ती चर्चा के बीच आया है। जुलाई 2023 में अजित पवार कई अन्य विधायकों के साथ शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए, जिससे उनके चाचा शरद पवार द्वारा स्थापित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited