वोटिंग के बीच अजित पवार बोले-'सरकार महायुति की बनेगी लेकिन लड़ाई तब मुश्किल हो जाती है जब सामने परिवार हो'

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.61 फीसद मतदान हुआ है। राज्य में मतदान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कतार लंबी देखी जा रही है। राज्य में मुख्य मुकाबाल एमवीए और महायुति के बीच है।

Ajit Pawar

बारामती से उम्मीदवार हैं अजित पवार।

Ajit Pawar : महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच बारामती से राकांपा उम्मीदवार अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव में महायुति को जीत मिलेगी और शिवसेना, एनसीपी और भाजपा मिलकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। राकांपा नेता ने कहा कि 'हालांकि चुनाव में लड़ाई तब मुश्किल हो जाती है जब सामने परिवार का सदस्य हो।' बारामती सीट पर अजित पवार का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार से है।

मतदान ने जोर पकड़ा

महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.61 फीसद मतदान हुआ है। राज्य में मतदान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कतार लंबी देखी जा रही है। राज्य में मुख्य मुकाबाल एमवीए और महायुति के बीच है। इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने काम किया है, हम काम करना चाहते हैं और हमारे पास भविष्य के विकास के लिए विजन है। मुझे बारामती के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे मुझे विजयी बनाएंगे और 8वीं बार विधानसभा भेजेंगे।'

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र की 288, झारखंड की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी; पीएम मोदी समेत इन दिग्गजों ने मतदाताओं से की खास अपील

हमें आशीर्वाद देंगे लोग

वहीं, बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी-एससीपी उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने कहा, 'मुझे 100% विश्वास है कि बारामती के लोग शरद पवार को नहीं भूलेंगे और उन्हें आशीर्वाद देंगे हम।" युगेंद्र पवार ने वोट डालने के बाद कहा कि "पवार साहब (शरद पवार) हमारे साथ हैं, इसलिए हम बिल्कुल भी नर्वस नहीं हैं। मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा हूं, लेकिन मैं कई सालों से राजनीति में हूं, इसलिए मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है। अब नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए..." सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर वे कहते हैं, "मैंने ऑडियो क्लिप नहीं देखी है, लेकिन कल कुछ भाजपा नेताओं का वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, आपको भी उसे देखना चाहिए।'

23 को आएगा रिजल्ट

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। इसमें सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited