वोटिंग के बीच अजित पवार बोले-'सरकार महायुति की बनेगी लेकिन लड़ाई तब मुश्किल हो जाती है जब सामने परिवार हो'

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.61 फीसद मतदान हुआ है। राज्य में मतदान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कतार लंबी देखी जा रही है। राज्य में मुख्य मुकाबाल एमवीए और महायुति के बीच है।

बारामती से उम्मीदवार हैं अजित पवार।

Ajit Pawar : महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच बारामती से राकांपा उम्मीदवार अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव में महायुति को जीत मिलेगी और शिवसेना, एनसीपी और भाजपा मिलकर एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। राकांपा नेता ने कहा कि 'हालांकि चुनाव में लड़ाई तब मुश्किल हो जाती है जब सामने परिवार का सदस्य हो।' बारामती सीट पर अजित पवार का मुकाबला अपने भतीजे युगेंद्र पवार से है।

मतदान ने जोर पकड़ा

महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.61 फीसद मतदान हुआ है। राज्य में मतदान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। लोग बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घरों से निकल रहे हैं। मतदान केंद्रों पर कतार लंबी देखी जा रही है। राज्य में मुख्य मुकाबाल एमवीए और महायुति के बीच है। इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने काम किया है, हम काम करना चाहते हैं और हमारे पास भविष्य के विकास के लिए विजन है। मुझे बारामती के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वे मुझे विजयी बनाएंगे और 8वीं बार विधानसभा भेजेंगे।'

End Of Feed