लोकसभा में 'साहेब' को खुश किया, विधानसभा में मुझे प्रसन्न करें; अजित पवार ने अजब-गजब अंदाज में किया चुनाव प्रचार

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने इशारों-इशारों में अपने चाचा शरद पवार पर तंज कसा है। अजित ने चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से कहा है कि लोकसभा चुनाव में 'साहेब' को खुश किया, अब विधानसभा चुनाव में मुझे प्रसन्न करें।

शरद पवार और अजित पवार

Ajit Pawar vs Sharad Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को बारामती के लोगों से राज्य के विधानसभा चुनावों में उन्हें उसी तरह से खुश करने की अपील की, जैसे उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में ‘साहेब’ को किया था। ‘साहेब’ से अजित पवार का इशारा उनके चाचा शरद पवार की तरफ था।

शरद पवार और अजित पवार के बीच जंग जारी है...

लोकसभा चुनाव में राकांपा (शरदचंद्र पवार) नेता और पार्टी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बारामती में हुए एक ‘हाई-प्रोफाइल’ मुकाबले में अपने चचेरे भाई अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को करारी शिकस्त दी थी। पिछले साल जुलाई में अजित पवार और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के कई नेता राज्य में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हो गए थे, जिससे शरद पवार द्वारा स्थापित पार्टी दो हिस्सों में बंट गई थी।

अजित पवार का उनके भतीजे युगेंद्र से मुकाबला

राकांपा प्रमुख अजित पवार 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। अजित का मुकाबला उनके भतीजे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है। युगेंद्र ने 28 अक्टूबर को जब इस सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, तो शरद पवार (83) और सुप्रिया सुले उनके साथ थे।

End Of Feed